मोटू पतलू के बारे में जानकारी? मोटू पतलू क्या सच में है? मोटू पतलू कहां रहते हैं?
मोटू पतलू एक काल्पनिक स्टोरी है। यह कार्टून शो है जो की ग्राफिक्स के सहायता से बनाई गई है। शरीर से मोटे होने के कारण मोटू मोटू के नाम से जाना जाता है और काफी दुबले पतले होने के कारण पतलू पतलू के नाम से जाना जाता है । इनकी दोस्ती काफी फेमस है और यह फुरफुरी नगर के वासी है।
मोटू पतलू शो में सभी एक्टर्स की आवाज एक व्यक्ति की है जिसका नाम Saurabh Chakrabarti है।
मोटू पतलू रियल में नहीं है यह कल्पनिक है।
मोटू पतलू सीरियल के सभी एक्टर्स का कोई रियल नाम नहीं है । घसीटाराम, चिंगम सर, डॉक्टर झटका, बबल गम, दादा झटका, बॉक्सर, जॉन, नंबर १ और नंबर 2